संस्था से सम्बंधित
माँ धर्मराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट जो पं० लालता प्रसाद मिश्र प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर खानपुर , ठाकुरगंज , जौनपुर नामक विद्यालय का संचालन सन २०१८ से कर रहें है |
संस्था का विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है | विद्यालय युवा शिक्षार्थियों के लिए एक पोषणकारी वातावरण प्रदान करता है, और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है | जो हमारी संस्था बाहरी लागत के २% भुगतान पर ही वित्तीय अन्तर को मिटाकर सुनिष्चित करती है कि प्रत्येक बच्चे को आगे बढ़ने का अवसर मिले | जिसमें आप हमारे कार्य का समर्थन कर मार्ग को सरल व सुभग बनाने में योगदान कर सकते है |

हमारी संस्था शैक्षिक असमानताओं की खाई को मूंदकर बचपन से युवावस्था तक सभी आयु के लोगो के लिए अनवरत कार्य करती रहती है, हम शैक्षिक संस्थाओं एवं संगठन के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से लाखों बच्चों को शिक्षा कि ओर अग्रसर कर रहे हैं |


